रास्ते में गाड़ी हटाने और पशु बांधने को लेकर खूनी संघर्ष
मवाना, संवाददाता
मवाना थाना क्षेत्र के गांव खेड़की में रविवार रात करीब 9 बजे रास्ते में गाड़ी हटाने और पशु बांधने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान पहले कहा-सुनी हुई, जो जल्द ही लाठी-डंडे और बल कटियों से हुए हमले में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की नीयत से हमला किया और पथराव किया। इस झगड़े से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया, जिससे कई लोगों ने डर के कारण अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए।
मारपीट में दोनों पक्षों की महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही मवाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे दरोगा सत्येंद्र कुमार सिंह और नवनीत कुमार ने स्थिति को संभाला और झगड़े में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में राजवीर उर्फ बबलू, राजेश, सोहन वीर (पुत्र कालीचरण), सुमित (पुत्र चंद्र राम), और निक्की (पुत्र राजू) शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार भेज दिया गया है।
इस विवाद में अन्य आरोपियों, अंकित (पुत्र राजू), अमित (पुत्र चंद्र राम), हितेश (पुत्र राजेश), और अतुल (पुत्र राजू) को वांछित घोषित किया गया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
यह घटना क्षेत्र में तनाव का कारण बनी हुई है। पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन गांव में अभी भी भय का माहौल है।
यह भी पढ़ें 👇 👇
चीनी मिल ने 47.16 करोड़ रुपये गन्ने का किया भुगतान