Home » शिक्षा » शिविर में आपदा प्रबंधन और गैस सुरक्षा के गुर सिखाए

शिविर में आपदा प्रबंधन और गैस सुरक्षा के गुर सिखाए

परीक्षितगढ़: स्काउट गाइड शिविर में आपदा प्रबंधन और गैस सुरक्षा के गुर सिखाए गए

परीक्षितगढ़ के कैप्टन पब्लिक स्कूल में चल रहे स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन जन जागरूकता और प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेरठ मंडल की स्काउट गाइड आयुक्त स्वाति चौधरी ने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, स्काउट मार्च, और शिविर प्रबंधन के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। यह शिविर आपदा से बचाव और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

शिविर में मनोरमा गैस एजेंसी की ओर से भारत गैस के एडवाइजर धर्मेंद्र कुमार और आलम गिर ने गैस सुरक्षा के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि गैस चूल्हे और रेगुलेटर पाइप की जांच हर पांच वर्ष में कराना अनिवार्य है। उन्होंने आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन का उपयोग कर जान बचाने के तरीकों पर प्रकाश डाला। गैस एजेंसी के मैनेजर रविंद्र कुमार और रमेश कुमार ने इस तरह के शिविर के आयोजन की सराहना की और इसे जनहित के लिए आवश्यक बताया।

अखिल विद्या सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि जन जागरूकता बढ़ाने के लिए और भी कई शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में प्रमुख अतिथि के रूप में एस.डी. धामा, प्रधानाचार्या अलका धामा, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, जैसे युग त्यागी, तान्या शर्मा, आरती कश्यप, चिंकी, शाहिस्ता, सोनम त्यागी, नीलम, ज्योति, और मनु शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर ने प्रतिभागियों को न केवल जीवन रक्षा के गुर सिखाए, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जागरूक और उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👇 👇

सद्भावना जागृति फाउंडेशन ने किया निशुल्क रुक्मणी बाजार का आयोजन

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News