स्कूली बस और अल्फा की जोरदार टक्कर दुर्घटना में घायलो को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल
उत्तर प्रदेश अझुवा कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली के लोहदा ग्राम सभा के मजरे गडरियान के पुरवा के पास अल्फा वाहन में अनियंत्रित स्कूली बस चालक ने टक्कर मार दी जिससे अल्फा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया अल्फा में बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
घटनाक्रम के मुताबिक ग्राम सभा कबरे थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर निवासी गुलशन उम्र करीब 36 वर्ष पत्नी नफीस, मोनिस 11 वर्ष पुत्र नफीस, शमा परवीन 18 वर्ष पुत्री नफीस ग्राम सभा कबरे थाना खखरेरू से सैनी कोतवाली के परास गांव के मजरा मोगरी रिश्तेदारी आए थे।आज शनिवार परास गांव के मुहल्ले बैरीपर निवासी नौशाद उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र इस्लाम की अल्फा वाहन से सभी लोग घर वापस जा रहे थे जैसे ही लोहन्दा के पास पहुँचे सेंट मारिया पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को परास छोड़ने जा रही थी लोहदा गांव के गडरियन के पुरवा के सामने अनियंत्रित बस चालक ने अल्फा वाहन में टक्कर मार दिया जिससे अल्फा ड्राइवर सहित सभी यात्री सड़क पर गिर पड़े मौके पर कोहराम मच गया अल्फा में सवार यात्री गंभीर घायल हो गए ।मौके पर चीख पुकार मच गई अल्फा ड्राइवर गाड़ी में फंस गया था जिसे मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को कड़ा के सीएचसी अस्पताल भेज दिया जिसमें गंभीर घायल शमा परवीन को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर किया है वहीं गंभीर घायल अल्फा ड्राइवर नौशाद को परिजन प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया है मौके पर रहे ग्रामीणों के मुताबिक सड़क के किनारों में पानी बरसने से फिसलन हो गई जिससे वाहन चालक आमने सामने से भिड़े हैं,वहीं चौकी इंचार्ज पथरांवा अलोक राज ने बताया कि स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें क़ुतुब साहब की याद में निकला पारंपरिक जुलूस