Home » क्राइम » रात्रि लगभग 11 बजे किशोरी युवक के साथ फरार

रात्रि लगभग 11 बजे किशोरी युवक के साथ फरार

युवक किशोरी के घर के बाहर आया किशोरी युवक के साथ लेकर हुआ फरार

  • किशोरी के घर के बाहर आकर खड़ा हो गया और किशोरी से संपर्क किया रात्रि लगभग 11 बजे किशोरी युवक के साथ चली गई

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी फूल सिंह उर्फ राज पुत्र मेडी लाल मौजूदा समय पर मिठनापुर फतेहपुर में सुनील के घर पर किराए का कमरा लेकर रह रहा है और फतेहपुर शहर हरिहरगंज पुल के नीचे जगत नर्सिंग होम में काम करता है युवक ने कोतवाली फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 दिसंबर 2024 को रात्रि लगभग 11:00 एक किशोरी के घर के बाहर आकर खड़ा हो गया और किशोरी से संपर्क किया किशोरी रात्रि लगभग 11:00 बजे युवक के साथ चली गई देर रात जब किशोरी का पिता पेशाब करने उठा तो घर पर बेटी को न पाकर तत्काल प्रभाव से खोजबीन शुरू कर दी लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका किशोरी के पिता ने कोतवाली थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध लिखित तहरीर दी। लिखित तहरीर पाकर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

अब यहां पर प्रश्न उठता है कि दिसंबर का माह चल रहा है रात्रि 11:00 बजे ठंडी के मौसम में सुनसान हो जाता है और किशोरी का पिता और किशोरी के परिजन भी घर पर सो रहे हैं तो क्या किशोरी घर के बाहर थी जो युवक के साथ चली गई और किशोरी के पिता सहित परिजन को पता नहीं चल सका

यदि किशोरी घर के भीतर रही तो क्या किशोरी ने घर का दरवाजा नहीं खोला आखिर परिजन किस नींद में सो रहे थे जो किशोरी के जाने का भनक नहीं चला यह एक बहुत बड़ा आश्चर्य की बात है साबित हो रही की रात्रि 11:00 बजे किशोरी घर के बाहर खड़े युवक के साथ चली गई यदि किशोरी संपर्क न किया होता तो युवक को कैसे पता चला चला कि किशोरी जाग रही है या सो रही है।

इसे भी पढ़ें हादसा : हाईटेंशन तार खींचने के दौरान ब्रिज टावर अचानक गिर गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News