इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी में छात्र- छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया।
- मुख्य अतिथि अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री ने 925 छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी प्रयागराज में 925 छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया मुख्य अतिथि श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहुत ही महात्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत उनके निर्देशन में सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को उनके शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। यह टेबलेट निश्चित रूप से विधार्थियों के शिक्षा ग्रहण करने में मदद करता रहेगा।
निदेशक डॉ विमल मिश्रा ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया वितरण में श्रीमती रंजना मिश्रा, श्रीमती वंदना शर्मा, नोडल अधिकारी उमाशंकर वर्मा, समन्वयक कैप्टन सुनील निषाद, सत्य प्रकाश छात्र कल्याण अधिकारी, संजय प्रताप सिंह ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी, शिव प्रसाद गौतम मुख्य नियंता, मेज़र दिव्य प्रकाश गोस्वामी, इमरान खान,सजल कुमार, अनुराग यादव आदि के साथ अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने भी सहयोग किया।
इसे भी पढ़ें देवरहा बाबा ट्रस्ट चैरिटेबल के तहत बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण