भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने लेडियारी उपकेंद्र परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के खीरी थाना क्षेत्र के विद्युत उपखंड लेडियारी में विद्युत उपखंड लेडियारी से नाराज़ हो कर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने 27 दिसंबर 2024 को उपखंड पहुंचकर सुबह लगभग 10:00 बजे 40 से 50 लोगों के बीच भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने लेडियारी उपखंड परिसर में धरना प्रदर्शन करने लगे और नारेबाजी शुरू कर दी उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति को किसान यूनियन के द्वारा बंद कर दिया गया सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया अपराह्न साढे चार बजे के लगभग उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चंद्रशेखर आजाद उपखंड अधिकारी विद्युत अभियंता उक्त धरना पर पहुंचने हेतु लेडियारी बाजार उपखंड पहुंचने के रास्ते में ही नारेबाजी करते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अभियंता को जबरन चार पहिया वाहन से उतार कर मोटरसाइकिल पर बैठकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लेडियारी बाजार ले गए जहां सड़क पर अभियंता को बैठाकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अभियंता को घेर कर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लेडियारी बाजार में चक्का जाम कर दिया सहकर्मी अजय कुमार मौके पर मौजूद रहे इलाकाई पुलिस के पहुंचने पर चंद्रशेखर आजाद अभियंता को बंधक से मुक्त किया गया उक्त व्यक्तियों द्वारा बकायादारों के संयोजन काटने को लेकर नाराजगी थी समझने का प्रयास किया गया कि जिनके विद्युत बिल जमा कर दिया गया है उनका संयोजन जोड़ दिया जाएगा समझने के प्रयास पर भी बंधक से नहीं छोड़ा गया ।
विद्युत विभाग से आम जनमानस परेशान हो चुका है अगर विद्युत विभाग के अधिकारी सही मायने पर काम नहीं करेंगे तो किसान परेशान होकर अपनी आत्महत्या करेगा या अधिकारियों को बंधक बनाने के सिवा क्या कर सकता है यदि विद्युत कर्मियों की यही रवैया रहेगी तो आए हुए दिनों में विद्युत कर्मियों के ऊपर लाठियों से किसान प्रहार करेगा।
इसे भी पढ़ें 3 साल बाद धन दुगना के लालच में निवेशको ने गवाया करोड़ों रुपए