Home » क्राइम » चोरों ने निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए हजारों के सामान पर हाथ साफ किया

चोरों ने निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए हजारों के सामान पर हाथ साफ किया

मवाना में सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तहसील के सामने से ही चोरों ने निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया है। 

मवाना मेरठ : थाना मवाना में तहरीर देते हुए तहसील निवासी शुभम शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि उसका तहसील के बाहर एक पुराना मकान है। वो अपने पुराने मकान को तोड़कर नए सिरे से निर्माण करा रहा है तथा वर्तमान पर पक्का तालाब के निकट किराए के मकान पर रह रहा है। सोमवार शाम के समय जब मिस्रियों ने काम करना बंद कर दिया तो वो रोजाना की तरह अपने एक कमरे में ताला लगाकर घर चला गया मंगलवार सुबह जब वापस आया तो कमरे का तला टूटा हुआ था। तथा कमरे में रखा कीमती समान जिसमें एक पुराना चांदी का सैट,पीतल के बर्तन,दो कुंतल गेहूं,पीतल के बर्तन व पीतल के ताश आदि अन्य सामान चोरी हो गया था। पीड़ित ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी जिसके बाद पहुंची पीआरवी ने मकान का मौका मुआयना किया पीड़ित शुभम शर्मा ने घर के पीछे मैदान में पड़े घुमंतू परिवार के लोगों पर चोरी किए जाने का शक जताया है वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें अज्ञात व्यक्ति की शव की सूचना पर दौड़ी हस्तिनापुर पुलिस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News