महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की मिली धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर धमकी मिली
- महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियां लगभग पूरी श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू
उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियां लगभग पूरी चुकी है श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो चुका है, पुलिस प्रशासन और सरकार इस आयोजन की सुरक्षा के लिए कमर कसी हुई है। इसी बीच महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई है। इसमें लिखा है- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे।
आपको बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगी, जिसमें लगभग 50 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। वहीं, 31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल- 112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी भेजी गई। पुलिस अब पोस्ट करने वाले शख्स को तलाश रही है। इससे पहले, 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी। आरोपी ने बायो में लिखा मुस्लिम होने पर गर्व है एक्स पर ट्वीट के जरिए धमकी देने वाले आरोपी आईडी छानबीन की गई तो पता चला कि बायो में लिखा है- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है।
इसे भी पढ़ें कृषक इण्टर कालिज में नववर्ष पर आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम