समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयो ने 5 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी मवाना को दिया।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
चौक चौराहों पर भयंकर ठण्ड में भी लकड़ी अलाव नहीं हो रहा है। जिससे गरीब बेसहारा मजदूर व्यक्ति ठंड से मर रहा है जिससे प्रतीत होता है कि मवाना नगर पालिका परिषद् भ्रष्टाचार में लिप्त है।
2 शीत कालीन सत्र में इस कड़ाके की ठण्ड में भी नगर पालिका की तरफ से कम्बल वितरण का कोई कार्यक्रम अभी तक मवाना नगर में नहीं चलाया गया है। जबकि हर वर्ष दिसम्बर माह में यह कार्यक्रम चलता है। हम मांग करते हैं कि तत्काल इस योजना को चालू कराकर गरीब मजदूर की मदद की जाये ।
3 मवाना नगर में पिछले कई महिनों से सभी रास्तों गली मौहल्लों में स्ट्रीट लाईट नहीं जल रही है जिससे मवाना नगर की जनता को रात्री में परेशानी का सामनाकरना पडता है। पुनः सुचारू रूप से लाईट चालू कराई जाये।
4 मवाना नगर में पानी की पाईप लाईन डालने के लिए सडके तोडी जा रही है जिसके उपरान्त काम करने के बाद उनको ऐसे ही गड्ढों के रूप में छोड दिया जाता है जिससे आम जन मानस को परेशानियों का सामना करना पड रहा है और बडा हादसा होने का भी खतरा बना रहता है। जहां पाईप लाईन का कार्य किया जाये उसे तुरन्त नगर पालिका द्वारा बनवाया जाये ।
5. मवाना नगर पालिका में कम से कम 3 जगह रैन बसेरा बनाये जायें।
दीपक गिरी ,मुकेश यादव, नवाब हैदर, प्रीत यादव, सचिन गुर्जर, आदि।
इसे भी पढ़ें भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा