परीक्षितगढ़ सदभावना फाउंडेशन की उपसचिव ने कुष्ठ आश्रम में माँ की स्मृति में बाँटी खाद्य सामग्री
मेरठ /परीक्षितगढ़
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
परीक्षितगढ़ सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की राष्ट्रीय उप सचिव विभूति सक्सेना ने अपने परिवार बेटा अग्रज सक्सेना, मेहर सक्सेना,बेटी फाउंडेशन की ब्रांड मैनेजर अनुप्रिया सक्सेना, डॉ भावना शर्मा, अश्वनी शर्मा के साथ अपनी स्वर्गीय माता राजकुमारी सक्सेना की स्मृति में संत साईं कुष्ठा श्रम गोसीपुर मेरठ में कोढ़ीयों को समोसा, ढोकला, तिल के लड्डू खिलाए, साथ ही एक माह का सौ लोगों का राशन, तेल का कनस्टर सूखे मेवे, डाल चावल भेंट किये, क्योंकि उनकी माता को कुष्ठ आश्रम में सेवा से बहुत सुकून मिलता था, फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने बताया इस आश्रम में लगभग 100 लोग रहते हैँ मैंने उनसे बात की कई बेटे बी कॉम, बी ए कर रहे हैँ, बेटियां ग्यारहवीं, दसवीं में और एक बेटी तो जे एन एम का कोर्स कर रही है, फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने एक पढ़ने वाले लड़के को बोला बेटा आप यहाँ तक पहुंचे हो अब आपकी जिम्मेदारी है यहाँ का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे, जो भी मदद चाहिए सदभावना जाग्रति फाउंडेशन आपको हर स्तर से मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयो ने 5 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी मवाना को दिया