Home » क्राइम » नदुल दूध डेयरी में बड़े पैमाने पर केमिकल पकड़ा गया

नदुल दूध डेयरी में बड़े पैमाने पर केमिकल पकड़ा गया

कौशांबी सराय अकिल थाना क्षेत्र के रात मे नदुल दूध डेयरी में बड़े पैमाने पर केमिकल पकड़ा गया, कार्रवाई पर उठे सवाल

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र बेनीराम कटरा स्थित नदुल दूध डेयरी में बड़े पैमाने पर मिलावटी केमिकल का भंडाफोड़ हुआ है। बताया जा रहा है कि यह केमिकल रात के समय पकड़ा गया, लेकिन डेयरी संचालक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है सूत्रों के अनुसार, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्रवाई करने के बजाय साठगाठ कर मामले को रफा-दफा कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डेयरी के अंदर संदिग्ध केमिकल पाए जाने की पुष्टि हो रही है स्थानीय लोगों का आरोप है कि डेयरी संचालक और अधिकारियों के बीच साठगांठ के चलते मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं प्रशासन की इस तरह की लापरवाही जनता की सेहत के लिए खतरा बन सकती है यह मामला न केवल मिलावट के खिलाफ हैं बल्कि अभियान की विफलता को उजागर करता है, बल्कि खाद्य सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।

इसे भी पढ़ें माता-पिता की सेवा न करने वाले बच्चों से वापस ली जा सकती है संपत्ति- सुप्रीम कोर्ट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News