Home » खास खबर » कौन हैं IPS अध‍िकारी वैभव कृष्ण? जि‍न्‍हें सौंपी गई महाकुम्भ मेले को संभालने की ज‍िम्‍मेदारी

कौन हैं IPS अध‍िकारी वैभव कृष्ण? जि‍न्‍हें सौंपी गई महाकुम्भ मेले को संभालने की ज‍िम्‍मेदारी

कौन हैं IPS अध‍िकारी वैभव कृष्ण? जि‍न्‍हें सौंपी गई महाकुम्भ मेले को संभालने की ज‍िम्‍मेदारी

पत्रकार राम भुवाल पाल

यूपी सरकार ने IPS अधिकारियों का तबादला किया है। उनमें से एक आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण हैं। डीआईजी वैभव कृष्ण का तबादला कर उन्‍हें महाकुंभ मेला प्रयागराज की अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें महाकुंभ मेले का डीआईजी बनाय गया है। वैभव कृष्ण यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं। वे 2010 बैच यूपी कैडर के IPS अधिकारी हैं।

IPS वैभव कृष्‍णा को म‍िली महाकुम्भ मेले की जि‍म्‍मेदारी

प्रयागराज-उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार ने IPS अधिकारियों का तबादला किया है। उनमें से एक आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण हैं। डीआईजी वैभव कृष्ण का तबादला कर उन्‍हें महाकुंभ मेला प्रयागराज की अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें महाकुंभ मेले का डीआईजी बनाय गया है। इसके साथ ही 2010 बैच के आईपीएस सुनील सिंह को आजमगढ़ का डीआईजी बनाया गया है। राज्य शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, अफसरों को तुरंत पदभार ग्रहण करने के लिए आदेश दिया गया है। आपको बता दें क‍ि वैभव कृष्ण यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं। वे 2010 बैच यूपी कैडर के IPS अधिकारी हैं। वैभव कृष्ण ने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2009 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए ज‍िसे उन्‍होंने क्रैक कर ल‍िया। पूरे भारत में हास‍िल की थी 86वीं रैंक, वैभव कृष्ण ने पूरे भारत में 86वीं रैंक हासिल की और आईपीएस बन गए। आइपीएस वैभव कष्‍ण के पिता का नाम डॉक्‍टर केके शर्मा है। महाकुंभ की सुरक्षा और प्रबंधन की दृष्टि से वैभव कृष्ण की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है। उनके अनुभव से प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ को सफल बनाया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें रामराज में विश्वकर्मा समाज सेवा समिति की बैठक का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News