Home » सूचना » OYO में अनमैरिड कपल की एंट्री हुई बैन

OYO में अनमैरिड कपल की एंट्री हुई बैन

OYO में अनमैरिड कपल की एंट्री हुई बैन

संवाददाता आरके विश्वकर्मा

मेरठ सूत्र

ओयो होटल को लेकर बड़ी खबर अविवाहित कपल को अब ओयो होटल में नहीं मिलेगी एंट्री।

OYO ने पार्टनर होटलों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया है और इस साल से नए दिशा-निर्देश पेश किए हैं। नए नियम में कहा गया है कि OYO होटलों में अनमैरिड कपल अब चेक-इन नहीं कर सकते। दरअसल, OYO ने उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के लिए ये नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब अविवाहित कपल्स को OYO के होटलों में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी। OYO के अधिकारियों ने बताया कि अब जो भी कपल्स होटल बुक करेंगे, उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग के दौरान वैध कागजात दिखाने होंगे। इस कदम का स्थानीय सामाजिक संवेदनाओं और कानून व्यवस्था का पालन करना है। OYO ने अपने साझीदार होटलों को यह अधिकार दिया है कि वे अपने विवेक के आधार पर कपल की बुकिंग को अस्वीकार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें बीस देशी शराब के पव्वो के साथ एक गिरफ्तार किया चालान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News