पुलिस अधीक्षक को छेड़खानी के मामले में पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है
उत्तर प्रदेश चित्रकूट जनपद के भरतकूप थाना क्षेत्र के टिटिहरा रोड भरतकूप निवासी देशराज ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। यह घटना 7 दिसंबर 2024 को उनकी बेटी निशा के साथ हुई छेड़खानी के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सामने आया है। एफआईआर में धारा 75, 333, 352, 351 (3), पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन प्रार्थी का कहना है कि आरोपी गणों द्वारा उनकी और उनकी बेटी पर धमकी और गाली- गलौज की जा रही है, जिससे जांच प्रक्रिया पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
आपको बताते चलें देशराज के अनुसार, आरोपियों के नाम छोटू पुत्र श्रीचन्द्र और नत्थू पुत्र गैवीशरण हैं, जो 7 दिसंबर के बाद से उन्हें और उनकी बेटी निशा को शराब पीकर धमकी दे रहे हैं। दोनों आरोपियों ने प्रार्थी और उनकी बेटी को बयान बदलने की धमकी दी है, जिससे सही तरीके से विवेचना करना मुश्किल हो रहा है। देशराज ने पत्र में कहा है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी तुरंत नहीं की जाती है तो मामले की जांच पर गंभीर असर पड़ सकता है और न्याय का रास्ता मुश्किल हो सकता है।
इसे भी पढ़ें झारखंड की झांकी, रतन टाटा को खास अंदाज में दी जाएगी श्रद्धांजलि