पीड़ित जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज द्वारा नहीं दर्ज की गई एफआईआर आखिर क्यों
उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के थाना सोरांव चौकी बडगांव अंतर्गत ग्राम सभा नया पूरा कुरगाव के निवासी राम पूजन पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद के दबंग भाइयों द्वारा लाठी डंडों से पीट-पीट कर लहू लुहान कर दिया पीड़ित व्यक्ति को सोरांव के सरदार पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है।
आपको बताते चले कि सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगई के दम पर रामसरन, शशिनाथ, नरेश पटेल पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद ने अपने भाई राम पूजन पटेल को लाठी डंडों से पीट- पीट कर पैर तोड़ दिए और मरणासन्न स्थित में छोड़ दिए दबंगों ने पीड़ित के घर जाकर धमकी दिए कि अगर एफआईआर कराने गई तो तुम्हें भी जान से हाथ धोना पड़ेगा जब पीड़ित की पत्नी नेहा पटेल एफआईआर कराने थाने पहुंची तो प्रशासन द्वारा उसका एफआईआर नहीं लिखा गया और उसको थाने से भगा दिया गया प्रशासन द्वारा पीड़ित का एफआईआर ना लिखे जाने से दर-दर भटक रहे है और दबंग द्वारा पीड़ित की पत्नी को बार- बार धमकी दी जा रही है कि अगर दोबारा एफआईआर कराने गई तो तुम्हे जान से मार देगे ऐसे में थाना प्रभारी सोरांव पर उठ रहा सवाल आखिर क्यों नहीं दर्ज कर रहे हैं एफ आई आर सवालों के घेरे में है थाना प्रभारी आखिर किसके दबाव में कर रहे हैं कार्य थाना प्रभारी पीड़ित पक्ष की नहीं कर रहे हैं मदद जिससे पीड़ित पक्ष दर-दर की ठोकरे खा रहा है।
इसे भी पढ़ें रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लापरवाह अधिकारियों पर कसा शिकंजा