Home » शिक्षा » एनईपी व एनसीएफ़ के उद्देश्यों पर हुआ कार्यशाला का आयोजन किया गया

एनईपी व एनसीएफ़ के उद्देश्यों पर हुआ कार्यशाला का आयोजन किया गया

स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मवाना में एनईपी व एनसीएफ़ के उद्देश्यों पर हुआ कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मवाना, मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा

स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, मवाना में एनईपी ( नेशनल एजुकेशन पॉलिसी)और एनसीएफ़ (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क) की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्कूल की तीनों शाखाओं के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जिसमें उन्हें नई शिक्षा नीति के उद्देश्य व भारत में शिक्षा के विकास को निर्देशित करने के लिए बनाए गये ढांचे पर चर्चा की। जो साल 2020 में शिक्षा नीति के तहत तैयार किया गया था। यह शिक्षा नीति, भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने के लिए स्कूल और उच्च शिक्षा में बदलाव लाने के मकसद से तैयार किया गया है । 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी वंदना से किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक मनोज रस्तोगी जी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी जी व प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने संदीप चक्रवर्ती को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

कार्यशाला में एनईपी और एनसीएफ विशेषज्ञ संदीप चक्रवर्ती ने शिक्षकगणो को इस नीति के तहत, स्कूल न जाने वाले 2 करोड़ बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली में लाने के लक्ष्य से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में शिक्षा नीति में पाठ्यक्रम संरचना में जो बदलाव किया गया है तथा स्कूलों में जो 5+3+3+4 की प्रणाली लागू की गई है उस शिक्षा नीति में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता पर विशेष ध्यान दिया जाने पर विशेष बल दिया । इस कार्यशाला में शिक्षा के उद्देश्य व शिक्षा के उपागम जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया । शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें समूह चर्चा, प्रस्तुतियाँ, और लेखन अभ्यास आदि प्रमुख था ।

विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार रस्तोगी, मीनू रस्तोगी व प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने कहा कि यह कार्यशाला हमारे शिक्षकों व शिक्षिकाओं को विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में मदद करेगी तथा शिक्षण कार्य को सरल व सुगम बनाने में सहायक होगी।

इसे भी पढ़ें सदभावना पाठशाला में मनाया गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्मदिन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News