स्वर्ण ,रजत और कांस्य पदक जीतकर स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल ने फिर बाजी मारी
प्रबंधक प्रबंधक मनोज रस्तोगी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी, प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने शुभकामनाएं दी
डिस्ट्रिक्ट स्टेयर्स यूथ स्केटिंग चैंपियनशिप-2024-25
कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ मे 5 जनवरी 2025 को आयोजित की गई। जिसमें स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने स्वर्ण , रजत और कांस्य पदक जीत कर स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया ।डिस्ट्रिक्ट लेवल पर चल रहे स्टेयर्स स्केटिंग चैंपियनशिप जो राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संगठन (एनएसपीओ) द्वारा मान्यता प्राप्त है जिसमें मेरठ जिले के अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए स्केटिंग कोच अंकित के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा और शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कास्य पदक पर विजय हासिल कर अपने विधालय स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया ।जिसमें विक्रांत देशवाल- स्वर्ण पदक, अर्णव चौधरी- रजत पदक, जीवांश – रजत पदक, ऋषभ – रजत पदक, हर्षित- कांस्य पदक विजेता रहे।
प्रबंधक मनोज रस्तोगी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी व प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ,ने डिस्ट्रिक्ट लेवल की स्केटिंग प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के सभी विजेता छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी ।
स्कूल के छात्रों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से हमें गर्व के पल दिए है!
भविष्य उज्ज्वल है और हमें उम्मीद है कि आप आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करेंगे!
संवाददाता मेरठ मवाना