सठला में हुआ विशाल एग्जाम प्रतियोगिता का आयोजन
मवाना- ग्राम सठला में युवा शिक्षा समाज सेवा संगठन की ओर से विशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के लगभग50स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगिता कक्षा 4th से 10th तक के विद्यार्थीयो के बीच में हुई। जिसमें फस्ट ईनाम 3100 रुपये मटौरा की श्रीकृष्णा एकेडमी स्कूल की राधा को व सेकेंड ईनाम 2100 रुपए प्रीती मटौरा श्री कृष्णा एकेडमी को प्राप्त हुआ। थर्ड इनाम 1100 आदर्श कन्या इंटर कॉलेज नेडू के सागर को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अथिति एस डी एम मवाना अंकित कुमार रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुऐब खान ने की व संचालन साजिद प्रधान ने किया। निर्णायक मण्डल में मास्टर फैसल डॉक्टर अशरफ डॉक्टर जुनेद कुरैशी रहे। अथिति शिवगिरी महाराज ने बच्चों को खेल व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मार्ग दर्शन किया। मुख्य अथिति एसडीएम अंकित कुमार को शिव गिरी महराज, फैसल खान, साजिद प्रधान ने पूरी टीम की तरफ से शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम महोदय ने गांव में शिक्षा व खेल के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
संवाददाता मेरठ मवाना