Home » क्राइम » पहचान बनाकर किया धोखाधड़ी

पहचान बनाकर किया धोखाधड़ी

पीड़ित व्यक्ति ने तीनों लोगों के बातों पर विश्वास करते हुए एनएसजी विश्वनाथगंज में तैयार कराया और किया धोखाधड़ी

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के देलहुपुर थाना क्षेत्र के नौबस्ता चौखाड़ा निवासी गांव राहुल मिश्रा पुत्र स्वर्गीय कमलेश मिश्रा बी 4 होटल भोपियामऊ में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं पीड़ित की जान पहचान लाल कुमार गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता और लाल कुमार के दो लड़के अमित गुप्ता और अंकित गुप्ता निवासी गांव खुशहाल गंज थाना मांधाता प्रतापगढ़ से जान पहचान होने के नाते लाल कुमार गुप्ता पीड़ित के पास आकर कहा कि आपको होटल के बारे में जानकारी है और मुझे भी होटल खोलना है आप मेरे होटल को तैयार करा दीजिए जो भी खर्च आएगा मैं वहन करूंगा। पीड़ित उक्त तीनों लोगों के बातों पर विश्वास करते हुए एनएसजी विश्वनाथगंज में तैयार करने में कुल खर्च 3042000 रुपए आया जिसमें लाल कुमार के द्वारा 24 लाख रुपए दिया गया होटल तैयार होने के बाद जब पीड़ित के द्वारा हिसाब करने को कहा गया तो लाल कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि महेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र राम शिरोमणि गुप्ता निवासी गांव सराय बहेलिया थाना कोतवाली देहात से मेरे लड़के अमित गुप्ता व अंकित गुप्ता से हिसाब करवा लीजिए मैं अभी बाहर हूं।

आपको बताते चलें महेंद्र गुप्ता से बात करने पर हिसाब में लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए पीड़ित का अधिक निकला तो 46000 रुपए महेंद्र गुप्ता उपायुक्त को दे दिया गया और महेंद्र गुप्ता द्वारा 170000 रुपए महेंद्र गुप्ता द्वारा दिया गया बाकी रुपए एक हफ्ते में देने को कहा गया। 18/ 12 (24 को समय लगभग 6:30 बजे शाम के समय पीड़ित के मोबाइल नंबर पर आरोपी महेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा फोन करके धमकी दी गई कि तुम्हें कोई रुपए नहीं दूंगा और गाली गलौज करने लगा गाली गलौज का पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी महेंद्र कुमार गुप्ता ने जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने देलहुपुर थाना में सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें कई जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News