Home » सूचना » ट्रांसफार्मर फुकने से पांच दिनों से अंधेरे में जी रहे ग्रामीण

ट्रांसफार्मर फुकने से पांच दिनों से अंधेरे में जी रहे ग्रामीण

 ट्रांसफार्मर फुकने से पांच दिनों से अंधेरे में जी रहे ग्रामीण 

झांसी: टहरौली तहसील के ग्राम बमनुआ में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से गाँव मे अंधेरा छा गया है 63 केवीए के बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से आधा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। जिससे ग्रामीणों के बच्चो की पढ़ाई भी नही कर पा रहे जिससे बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है ओर न ही किसान अपने खेतो में पानी नही लग पा रहा है जिससे किसान का कैसे भरण पोषण होगा और रोजमर्रा के काम काज बन्द चल रहे है। उपभोक्ताओं ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कॉल लगाकर जानकारी की तो टहरौली जेई ने कहा कि वहा विजली की जरूरत नही है अभी नही बदलेगा ट्रांसफार्मर जब ग्रामीणों ने 1912 पर शिकायत की तो 48 घंटे के अन्दर ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही।

इसे भी पढ़ें पचासों लाख रुपए खर्च करने के बावजूद भी विवाहिता को रहने के लिए नहीं मिली जगह

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News