कृषि संवर्गीय विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें विभिन्न कार्याक्रमों की विस्तृत सूचना न उपलब्ध कराने पर अगले सप्ताह में पुनःसमीक्षा के लिए सहायक निबन्धक एवं सहायक आयुक्त को निर्देशित किया गया। दुग्ध विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त समितियों को सक्रिय कर स्वयं सहायता समूह को जोडने एवं सभी मिल्क रूट सक्रिय करने के भी निर्देंश दिए। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं-मृदा स्वास्थ्य कार्ड, श्रीअन्न, मैकेनाइजेशन, कृषक उत्पादक संगठन, परम्परागत कृषि विकास सहित आदि योजनाओं की समीक्षा की एवं उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि आकांक्षी विकास खण्ड कौशाम्बी एवं मंझनपुर में संचालित योजनाओं के प्रत्येक पैरामीटर पर दो-दो ग्राम पंचायतों की उपलब्धियों के बारे में अगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं उप कृषि निदेशक को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देंश दिए। उन्होंने किसानों को अनुदान पर सोलर पम्प उपलब्ध कराने न्याय पंचायत एवं विकास खण्डवार लक्ष्य आवटित कर समय से पूर्ति कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि खेत, तालाब, अन्य भूमि एवं जल संरक्षण की योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सम्बन्धित बीमा कम्पनी को अधिक से अधिक फसल बीमा समस्त कृषकों की फसलों का बीमा कृषकों की सहमति से कराये जाने के निर्देश दियें।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को योजना एवं विभिन्न कार्याक्रमों के लक्ष्यों के पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्त, जिला विकास अधिकारी श्री सुखराज बन्धु, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सन्तराम, उद्यान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, लघु सिंचाई, यूपीडास्प, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषक उत्पादक संगठनों के सी0बी0बी0ओ0 एवं ए0आर0 कोऑपरेटिव एवं भूमि संरक्षण के अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें विदेशी आक्रांताओं की विरासत पर गौरव की अनुभूति करने वाले नहीं समझ पाएंगे महाकुम्भ-योगी