Home » कृषि » फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर उप जिलाधिकारी की भृकुटी टेढ़ी

फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर उप जिलाधिकारी की भृकुटी टेढ़ी

फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया पर निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया है जिला स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर उपजिलाधिकारी की भृकुटी टेढ़ी हो गई है लेखपालों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है बताया जा रहा है कि इन लेखपालों के क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो रहा है जिससे किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि सी.एस.सी. केंद्र में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य ठप पड़ा हुआ है अधिकारियों का कहना है कि लेखपालों की लापरवाही के कारण किसानों की फसली ऋण माफी, सब्सिडी, और अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में रुकावट आ रही है।

आपको बताते चलें उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो संबंधित लेखपालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी प्रशासन का यह कदम किसानों के योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है फार्मर रजिस्ट्री का कार्य ठप होने के कारण किसानों में नाराजगी बढ़ रही है उनका कहना है कि समय पर रजिस्ट्री न होने से उनकी कई योजनाओं का लाभ अधर में लटका हुआ है प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो इस घटना के बाद प्रशासन ने फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया पर निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया है जिला स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें महाकुंभ के दौरान पांच दिन तक नहीं चलेगी कोई गाड़ी, 4Km चलना होगा पैदल, रहेगा नो व्हीकल जोन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News