औकात से अधिक पैसा खर्च करने के बावजूद भी ससुराल में बेटियों को नहीं मिलता है सुकून मुकदमा हुआ दर्ज
विवाहिता ससुराल से अजिज होकर सराय इनायत थाने में सभी आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के सराय इनायत थाना क्षेत्र के वारी उमरी गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने अपनी बेटी सोनाक्षी सिंह का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 11 मार्च 2023 को जयप्रकाश सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी रामगंज थाना रामगंज तहसील अमेठी जनपद अमेठी के साथ किया था विवाहित ससुराल वालों के कथन अनुसार 13 मार्च 2023 को विदा होकर अपने ससुराल गई और बखूबी अपने पत्नी धर्म का निर्वहन किया विवाहिता के पिता द्वारा दहेज में लगभग 30 लाख रुपए खर्च किया लेकिन बेटी को ससुराल में सुकून नहीं मिला विवाहिता के ससुर प्रमोद सिंह ,पति जय प्रकाश सिंह, सास ममता देवी और नंनद नेहा सिंह अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपए की मांग करने लगे विवाहिता के इनकार करने पर विवाहिता के ससुरालियों ने विवाहिता को गाली गलौज करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
आपको बताते चलें विवाहिता को खाना देना बंद कर दिया और विवाहिता के जेवरात को छीन कर विवाहिता के माता-पिता को गाली गलौज करते हुए विवाहिता से मारपीट शुरू कर दिया विवाहिता के पिता जब ससुराल आया तो विवाहिता ने सारी बातें बताई और विवाहिता के ससुरालियों ने कहा कि अगर तुम ₹ 500000 नहीं दे सकते हो तो तुम्हारी लड़की को नहीं रखेंगे और अपने बेटे की दूसरी शादी कर देंगे विवाहिता ने ससुरालियों से अजिज होकर सराय इनायत थाने में सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर उप जिलाधिकारी की भृकुटी टेढ़ी