इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख
फोटो परिचय दुकान में जला पड़ा इलेक्ट्रॉनिक का सामा
नगर के मोहल्ला कैलाशपुरी से बटावली मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर एएस इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे बैट्रे , बैट्री, पंखे, इनवर्टर, ऐसी तथा बल्ब स्विच, बोर्ड, चटकनी, ट्यूबलाइट, लेटर में डलने वाले पाइप, बैटरी में डालने आदि सामान जलकर राख हो गये। जब दुकान मालिक को सुबह पता लगा तो आनन-फानन में उसकी ओर दौड़ लिये तथा उसमें पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में आग लगने से लगभग 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताते चले कि नगर के मोहल्ला कैलाशपुरी में बटावली जाने वाले मार्ग पर एएस इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक की दुकान स्थित है। जिसमें समसुद्दीन अब्बासी दुकान का संचालन करता है। समसुद्दीन अब्बासी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। देर रात्रि दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सुबह करीब 5 बजे बग्गी लेकर जा रहे मजदूरों ने उनको सूचना दी। तुरंत उठकर दुकान की ओर दौड़ लिये। जिसमें पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। समसुद्दीन अब्बासी ने बताया कि दुकान में रखें इलेक्ट्रॉनिक के सामान लगभग 4 से 5 लाख रुपये के थे, जो जलकर राख हो गये। चार वर्ष पहले भी दुकान में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गये थे। समसुद्दीन पिछले हादसे से उभर नहीं पाया था कि दोबारा हादसा हो गया। थाने पर तहरीर देकर इत्तेफाकिये में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
संवाददाता मेरठ मवाना