सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
फोटो परिचय:-मृत व्यक्ति मोनू का फाइल फोटो एवं अस्पताल में रखा शव
क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात से अस्सा जाने वाले मार्ग पर एक घर से काम देखकर वापस घर आ रहे टाइल मिस्त्री को एक स्कूली बस ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टाइल्स मिस्त्री को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मवाना सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर थाने पर नहीं पहुंची थी। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे अस्सा निवासी मोनू पुत्र राकेश उम्र 28 वर्ष अपनी बाइक से बहसूमा की ओर से एक घर में टेल पत्थर देखकर वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही अकबरपुर सदात अस्सा मार्ग के बीचो-बीच पहुंचा तो एक स्कूली बस में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टाइल मिस्त्री मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में पुलिस ने मवाना सीएससी भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आते ही कार्रवाई की जाएगी। मृतक मोनू का चार माह का बच्चा आयुष है तथा कुछ ही समय पहले अमृता से शादी हुई थी उसके पिता राकेश की मौत हो चुकी है तथा सात भाई बहन है मृतक की माता विद्या व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
संवादाता मेरठ बवाना