पीड़ित पैसा बैंक में निकल रहा था तभी पीड़ित के पास दो व्यक्ति आये और कहा कि हमारे पास 150000 रुपए है मुझे इस पैसे को जमा करवाना है।
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अझारा गांव निवासी विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी पुत्र श्याम दास त्रिपाठी शुक्रवार के दिन समय लगभग 12:00 बजे दोपहर बैंक आफ इंडिया शाखा लालगंज अझारा पैसा निकालने गया था बैंक पहुंचकर पीड़ित ने ₹50000 निकाल लिया जब पीड़ित पैसा बैंक में निकल रहा था तभी पीड़ित के पास दो व्यक्ति आये और कहा कि हमारे पास 150000 रुपए है मुझे इस पैसे को जमा करवाना है और इसे जमा करवा दीजिए पीड़ित उन लोगों से खाता संख्या पूछा तो उक्त लोग खाता संख्या नहीं बता पाए पीड़ित ने कहा कि बिना खाता संख्या के पैसा नहीं जमा हो सकता है तो जाल साजों ने कहा कि अच्छा हमारे पैसे को पोस्ट ऑफिस में जमा करा दो पीड़ित मदद करने के लिए जाल साजों के चक्कर में पड़कर पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने के लिए जालसाजो के साथ चल दिया जालसाजो ने कागज की गड्डी को एक रुमाल में बांधकर पीड़ित को दे दिया और पीड़ित से ₹50000 लेकर रफू चक्कर हो गए।
पीड़ित को विश्वास था कि इस रुमाल में डेढ़ लाख रुपये रखा हुआ है लेकिन पीड़ित ने यह खोलकर नहीं देखा कि रुमाल में क्या बधा हुआ है इसका मतलब पूरा दुनिया ही पहले लालच में पड़कर बेईमानी सीख चुकी है यदि पीड़ित लालच ना किया होता और बेईमानी ना सीखा होता तो शायद पीड़ित की गाढ़ी कमाई का ₹50000 न गया होता पीड़ित क्षण मात्र में अपने पैसे को तीन गुना करने के चक्कर में अपने गाढी कमाई पैसे को गंवा दिया और हाथ मलते हुए शाम के समय जैसे सुमंत्र जी ने भगवान राम के वियोग में अयोध्या नगर के पहले एक वृक्ष के नीचे बैठकर सारा दिन गवा कर शाम के समय पहुंचे और रथ को खड़ा करके रात के अंधेरे में घर में चुपचाप घुस गए ठीक उसी प्रकार से पीड़ित अपने गांव बाहर पहुंच कर पैसे के सोच में अपने गांव के बाहर ही सारे दिन को गवा कर रात के समय अपने गांव में प्रवेश कर अपने घर में रात के अंधेरे में चुपचाप हाथ मलते हुए घुस गया।
इसे भी पढ़ें बायोमेट्रिक के द्वारा जमा निकासी कराने वाली कंपनियों ने किया फ्रॉड मुकदमा हुआ दर्ज