Home » क्राइम » 250 केवीए परिवर्तक का तेल व कॉपर क्वाइल को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया

250 केवीए परिवर्तक का तेल व कॉपर क्वाइल को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया

विद्युत विभाग को क्षति होने के बावजूद भी 10 दिन बाद दर्ज कराया मुकदमा, 250 केवीए परिवर्तक का तेल व कॉपर क्वाइल को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया विद्युत विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में 33/11 के वी अवर अभियंता मोहम्मद सफीक को 31 दिसंबर 2024 सुबह लगभग 8:00 बजे लाइनमैन वसीम के द्वारा मोबाइल पर सूचना दिया गया कि खानपुर गांव में लगा 250 केवीए परिवर्तक को अज्ञात लोगों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । सूचना पाकर अवर अभियंता उक्त घटना पर पहुंच कर देखा तो 250 केवीए परिवर्तक का तेल व कॉपर क्वाइल को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है तथा परिवर्तक का बॉडी व कोर क्षतिग्रस्त अवस्था में वही बिखरा पाया गया जिससे विभाग को लगभग 6 लाख 81 हजार 160 रुपए की छति हुई है।मोहम्मद सफीक अभियंता उपेंद्र पुरखास ने सराय अकिल थाने में घटना होने के बाद और विभाग को छति होने के बावजूद 10 दिन के बाद मुकदमा दर्ज कराया है।

अब यहां पर सवाल उठता है कि घटना के 10 दिन के बाद अवर अभियंता मोहम्मद सफीक ने जब विभाग को काफी धन की क्षति हुई है तो आखिर मुकदमा 10 दिन के बाद क्यों दर्ज कराया जबकि घटना होने के बावजूद तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कराया जाता है इस पर विद्युत विभाग अभियंता सफीक पर सवाल उठ रहे हैं कि तत्काल प्रभाव से मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कराया गया कहीं ऐसा तो नहीं है की इन्हीं के विभाग के द्वारा चोरी की गई हो और मुकदमा लिखाने में देरी की गई हो।

इसे भी पढ़ें क्षण भर में पैसा हुआ तीन गुना पीड़ित हाथ मलते लौटा घर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News