Home » राजनीति » नगर में नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में स्वकर

नगर में नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में स्वकर

नगर में नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में स्वकर प्रणाली को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने किया हंगामा

परीक्षितगढ़ नगर पंचायत परीक्षितगढ़ की बोर्ड बैठक हुई बोर्ड बैठक में हंगामेदार स्थिति रही और स्वकर प्रणाली को लेकर पूरे नगर पंचायत में हंगामे की स्थिति बनी रही जिसको लेकर पिछले कुछ समय से संयुक्त व्यापार मंडल रजिस्टर्ड द्वारा स्वयकर प्रणाली को लेकर लगातार हंगामा किया जा रहा था तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा संयुक्त व्यापार मंडल को आश्वासन दिया गया था की स्वयकर प्रणाली लागू नहीं की जाएगी और अगली बोर्ड बैठक में इस मुद्दे पर सहमति बन जाएगी। सोमवार को बोर्ड बैठक के बीच में ही संयुक्त व्यापार मंडल के नेतृत्व में सैकड़ो लोग नगर पंचायत में पहुंचे जिसका नेतृत्व अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग महामंत्री शुभम वशिष्ठ और कोषाध्यक्ष संजय वर्मा ने किया इन लोगों द्वारा हंगामा करने पर सहमति बनी और चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा की नगर पंचायत स्वयकर प्रणाली लागू नहीं करेगी और पहले टैक्स पर 10% बढ़ाकर लिया जाएगा। इस पर संयुक्त व्यापार मंडल ने सहमति दी और इस मुद्दे पर चला आ रहा प्रतिरोध खत्म हो गया। इस अवसर पर सयुक्त व्यापार अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग महामंत्री शुभम् वशिष्ठ कोषाध्यक्ष संजय सोनी उपाध्यकाश विशाल गोयल मंत्री यतिन गर्ग मंत्री राकेश गर्ग मंत्री रामेश्वर गर्ग गजेंद्र गुजर तथा सभी सभासद आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

संवाददाता मेरठ परीक्षितगढ़

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News