Home » दुर्घटना » शटडाउन लेकर लाइट बना रहा था लाइनमैन अचानक आई सप्लाई गंभीर रूप से हुआ घायल

शटडाउन लेकर लाइट बना रहा था लाइनमैन अचानक आई सप्लाई गंभीर रूप से हुआ घायल

बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है लाइनमैन गंभीर रूप से हुआ घायल

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सिराथू में बिजली विभाग की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक संविदा कर्मी की जान पर बन आई।बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक करते समय लाइट आ गई और कर्मचारी झुलस गया,कर्मचारी को गंभीर हालत में प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के परास गांव में रविवार को कमालपुर पावर हाउस में कार्यरत संविदा कर्मी होरीलाल पुत्र स्व श्रीराम साहू निवासी कमालपुर थाना कड़ाधाम,होरीलाल परास में ट्रांसफार्मर के तार जोड़ने को लेकर बिजली के खंभे पर चढ़कर मरम्मत का कार्य कर रहा था। यह काम कमालपुर सब स्टेशन से शटडाउन लेकर किया जा रहा था, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते शटडाउन के दौरान बिजली अचानक चालू कर दी गई, जिससे होरीलाल गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया आनन फानन ग्रामीण एवं परिजनों ने उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ हालत नाजुक बनी हुई है।सोमवार को घायल होरीलाल की पत्नी ने सैनी थाने में तहरीर देकर ऋषिकेश पिता सुबेलाल जो की उपकेंद्र से सप्लाई को चालू किया उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही मामले में कमालपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई राजूपथ रजक ने प्रयागराज नारायण स्वरूप हॉस्पिटल मे होरिलला को भर्ती कराकर वहा से चले गये जो की लाइनमैन की हालत नाजुक बताई जा रही है पीड़ित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल वह होरीलाल का इलाज प्रयागराज में चल रहा है सप्लाई चालू करने वाले की पूरे मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें नगर में नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में स्वकर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News