पश्चिमांचल विद्युत वितरण लिमिटेड की एमडी ईशा दुहन के आदेश पर अधिशासी अभियंता मवाना सतीश चंद्र व एसडीओ विनय कुमार के नेतृत्व में टीम ने मवाना टाउन के विभिन्न गांवों में ओटीएस स्कीम के तहत 210 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।
एसडीओ मवाना विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ओटीएस स्कीम के तहत मवाना टाउन क्षेत्र के ग्राम भैंसा,सटला, फलावदा आदि जगहों पर लगे कैंपस के तहत 210 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा 50000 से अधिक बिल वाले उपभोक्ताओं के 8 मीटर भी उतारे गए इस अभियान के तहत 17 लख रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया साथ ही लोगों से अपील की गई की ओटीएस स्कीम योजना के दूसरे चरण की 15 जनवरी अंतिम तिथि है योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं उपभोक्ता पुराने बिल जमा कर छूट का लाभ उठा सकते हैं।
संवादाता मेरठ मवाना
Post Views: 49