नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक के नेतृत्व में जरूरतमंदों को मिला सहारा
नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक के सामाजिक सेवा कार्यों की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली। उनकी पुत्रवधु और एलिट क्लब की सचिव ईशा कौशिक एवं भाजपा नेत्री सीमा चौहान ने ठंड के इस कठिन मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए ढिकोली और मवाना में कंबल वितरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम समाज सेवा और मानवीय सहायता के प्रति समर्पण का एक आदर्श उदाहरण साबित हुआ। ईशा कौशिक ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल ठंड से बचाव करना नहीं, बल्कि यह संदेश देना है कि समाज का हर व्यक्ति हमारे लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। भाजपा नेत्री सीमा चौहान ने इस मौके पर कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना भाजपा की प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे भी इस तरह के सेवा कार्यों में आगे आएं। ढिकोली और मवाना में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जरूरतमंदों ने कंबल पाकर खुशी जाहिर की और इस नेक पहल के लिए अखिल कौशिक एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया। इस दौरान स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
संवाददाता मेरठ मवाना