रोजगार मेले में 180 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
कौशाम्बी जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोश द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आ0बी0एस0 प्रा0 आई0टी0आई0 चलौली, चायल के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों यथा गुडबिल इण्डिया मैनेजिंग कंपनी ने कुल-29, किल्टनजियोइंजीनियरिंग प्रा0लि0 ने 21 एस0आई0एस0 सिक्योरिटी प्रा0लि0 ने 08 तथा पी0जी0 इलेक्ट्रोप्लास्ट कंपनी ने कुल 77 चयन किये। रोजगार मेले में कुल 180 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में रा0 आई0 टी0 आई0 विनय सिंह, विद्यालय प्रबंधक शैलेश सिंह, अध्यापक सौरभ सिंह, प्रधानाचार्य नीरज सिंह, कॅरियर काउंसलर सौरभ कुमार, जिला सेवायोजन कार्यालय के व0सहायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि दिनांक- 18 जनवरी 2025 एवं 20 जनवरी 2025 को एस0आई0एस0 सिक्योरिटी लि0 के माध्यम से ब्लाक परिसर कडा में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे समस्त षैक्षिक दस्तावेजों के साथ प्रतिभाग कर सकतें हैं।
इसे भी पढ़ें दो वाहनों के जोरदार टक्कर से चालक बुरी तरह जख्मी