Home » शिक्षा » बेटी ने किया गांव का नाम रोशन।

बेटी ने किया गांव का नाम रोशन।

बेटी ने किया गांव का नाम रोशन।

दिल्ली के तुगलकाबाद में चल रही 67 नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप, जो 13/12/2024 से 6/1/2025 तक चली, जिसमें धारणी सोम ने प्रतिभाग किया और अपनी यूथ केटेगरी में क्वालिफाई किया। सरधना क्षेत्र के गांव खेड़ा की बेटी ने अपने गांव का नाम रोशन किया चैम्पियनशिप शूटिंग की इस जीत से पिता संजय सोम बेटी की इस कामयाबी से बहुत खुश है।, धारणी सोम की सफलता से परिजनों और गांव में ख़ुशी का माहौल है, साथ ही उनका सलेक्शन सीआरपीएफ में भी हो गया है।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News