Home » सूचना » कृषि यंत्र के लिए 04 फरवरी 2025 तक करें ऑनलाइन आवेदन

कृषि यंत्र के लिए 04 फरवरी 2025 तक करें ऑनलाइन आवेदन

कृषि यंत्र के लिए पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से विकास खण्डवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जाएगा

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में उप कृषि निदेशक ने कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित यंत्रीकरण योजनान्तर्गत कृषि यंत्र सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत पोटैटो डिगर, हैरो , कल्टीवेटर, पावर चैपकटर, स्ट्ररीपर, रोटावेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस0एम0 एस0, किसान ड्रोन, फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर एवं हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, एन0एफ0 एस0एम0 नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (तिलहन योजना) तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना के यंत्रों की बुकिंग/आवेदन विभागीय पोर्टल की वेबसाइट पर यंत्र बुकिंग दिनांक-21 जनवरी, 2024 को अपराह्न 3 बजे से 04 फरवरी, 2025 को रात्रि 12 बजे तक प्रारम्भ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन विकास खण्डवार की जाएगी।

पोर्टल पर बुकिंग के लिए कृषक के पंजीकृत मो0न0 पर ओ0टी0पी0 आएगा यदि कृषक पंजीकरण में कृषक को मोबाइल न0 अपडेट नही है अथवा उपलब्ध नही है तो कृषक द्वारा स्वंय अपने आधार पंजीकृत मो0 नं0 पर प्राप्त ओ0टी0पी0 के माध्यम से अपडेड किया जा सकता है। लाभार्थियों/कृषकों द्वारा निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से विकास खण्डवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जाएगा रू0 10001 से रू0 100000 तक अनुदान के कृषि यंत्रों की बुकिंग धनराशि रू 2500 होगी। ई- लॉटरी में चयनित न होने वाले कृषकों को बुकिंग की धनराशि वापस कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप कार्यालय -उप कृषि निदेशक, कृषि भवन, मंझनपुर में संपर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News