Home » Uncategorized » खाने में मांस का टुकड़ा मिलने पर बेस मैनेजर सस्पेंड

खाने में मांस का टुकड़ा मिलने पर बेस मैनेजर सस्पेंड

संवाददाता / कृष्ण कुमार 

झांसी / (यू०पी०)

गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों को खाना परोसे जाने में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है! गतिमान एक्सप्रेस के यात्रियों का आरोप है कि उन्होंने खाने में बेज (शाकाहारी) भोजन का आर्डर किया था, लेकिन उन्हें नॉनवेज (मांसाहारी) भोजन साथ में मिलाकर परोस दिया! जब सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत रेलवे और रेल मंत्री से की गई! उसके बाद आईआरसीटीसी ने बेस मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है।

मामला 24 जून का है! झांसी के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच दोपहर 3:00 बजे गतिमान एक्सप्रेस चलती है! झांसी से राजेश कुमार तिवारी पत्नी प्रीति के साथ गतिमान एक्सप्रेस के कोच नंबर C7 में सफर कर रहे थे! उन्होंने बताया झांसी से गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन चलने के बाद रास्ते में आईआरसीटीसी का एक कर्मचारी वहां उनके पास आया! उसने पूछा कि खाने में क्या चाहिए बेज (शाकाहारी) या नॉनवेज (मांसाहारी) हम लोग शुद्ध शाकाहारी हैं, इसलिए बेज (शाकाहारी) खाने के बारे में पूछा! मीनू में पास्ता और छोले कुलचे थे! हमने अपनी पत्नी के साथ छोले कुलचे का ऑर्डर दे दिया! कुछ देर बाद आईआरसीटीसी का कर्मचारी खाना लेकर आ गया!

राजेश कुमार तिवारी के मुताबिक गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन जब ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची, तो उन्होंने ऑर्डर किया हुआ खाना, खाना शुरु कर दिया! राजेश कुमार तिवारी जी का आरोप है कि छोले की सब्जी (जो आईआरसीटीसी का कर्मचारी लेकर आया था) उसमें उन्हें मांस के टुकड़े पड़े मिले! मेरी पत्नी ने देखते ही मेरे से पूछा कि ये क्या चीज है! हम लोगों ने जब छोले की सब्जी को ध्यान से देखा, तो वे मास के पीस थे! हमारे अलावा और जो भी यात्री गतिमान एक्सप्रेस में थे उन सभी यात्रियों के वेज (शाकाहारी) खाने में नॉनवेज (मांसाहारी) खाना मिला था! हम लोग शुद्ध शाकाहारी हैं, इसलिए खाने में मांस के टुकड़े का पाया जाना बड़ी बात थी! हमने खाना परोसने वाले कर्मचारी और सुपरवाइजर दोनों को बुलाया! वे माफी मांगते हुए कहने लगे कि खाना ट्रेन में नहीं बनता बाहर से पैक होकर आता है और उसे परोस कर यात्रियों को दे दिया जाता है! इसके बाद हमने तस्वीर और वीडियो अपनी बेटी कनिष्का को भेज दी! बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए रेलवे और रेल मंत्री को शिकायत कर दी! शिकायत करने के बाद रविवार को आईआरसीटीसी ने बेस मैनेजर को सस्पेंड कर दिया!

इस मामले में झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वेज (शाकाहारी) खाने में नॉनवेज (मांसाहारी) मिलाकर देने का मामला सामने आया है, क्योंकि मामला आईआरसीटीसी के अंतर्गत आता है तो आईआरसीटीसी ने इस मामले में कार्रवाई कर दी है!

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News