रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम द्वारा टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आज रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने ए.एस इंटर कॉलेज, मवाना में एक टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को तपेदिक (टीबी) के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम के आयोजन के लिए ए.एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह का विशेष योगदान रहा,
तथा सीएचसी मवाना से टीबी सुपरवाइजर ओम प्रकाश ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और छात्रों से टीबी के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है, जिसे समय रहते सही उपचार द्वारा पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।
रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को मेरठ के टीबी विभाग द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त था। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने टीबी के बारे में सवाल पूछे और अधिकारियों से उत्तर प्राप्त किए। इस कार्यक्रम के माध्यम से टीबी के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया, ताकि समाज में इस बीमारी के प्रति सही जानकारी और सचेतना उत्पन्न हो सके। इस अवसर पर ए.एस इंटर कॉलेज के अध्यापकगण, छात्र, और रेडियो आईआईएमटी 90.4 से डायरेक्टर सुगंधा, एचओडी हुसैन, आरजे प्रयास,आदेश,आशीष आदि मौजूद रहे
डॉ मेघराज सिंह