Home » क्राइम » चार युवा लड़कियां गाड़ियों में बाइक सवारों को रोक कर मांग रही थी पैसे

चार युवा लड़कियां गाड़ियों में बाइक सवारों को रोक कर मांग रही थी पैसे

चार युवा लड़कियां गाड़ियों में बाइक सवारों को रोक कर मांग रही थी पैसे, रोड पर निकल रहे मीडिया कर्मियों ने इसकी सूचना उप निरीक्षकों को दी। 

  • उप निरीक्षकों ने यह सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी गाड़ी में बैठक ली गई खिलाफ परीक्षितगढ़ थाने।

मवाना मेरठ संवादाता

मेरठ जनपद के किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के समीप चार लड़कियां बाइक गाड़ी वालों को रोक कर पर्चा दिखाकर पैसे मांग रही थी किसी भी गाड़ी के सामने या बाईक सामने आकर पैसा मांग रही थी एक्सीडेंट होने से बच्चा पास में ही निकल रहे मीडिया कर्मियों ने इसकी सूचना उप निरीक्षकों को दी मौके पर उपन्यासों ने पूछ कर चारों लड़कियों से आईडी मांगी और कहा तुम ऐसे पैसे मांग रही हो ऐसे में कोई भी घटना हो सकती है ऐसा क्यों कर रही हो उप निरीक्षकों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी किला परीक्षितगढ़ को दी किला परीक्षितगढ़ के एस एस आई किला परीक्षितगढ़ महिला पुलिस कर्मियों के संग पहुंचे और चारों लड़कियों को गाड़ी में बैठ कर किला परीक्षितगढ़ थाने ले गए, एस एस आई ने कहा उनके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्द की में दिया जाएगा।

ममता, गरिमा, आयुषी, प्रीति यह चारों लड़कियों राजस्थान की रहने वाली है और मेरठ में रेलवे स्टेशन के पास बता रही हैं कि हमारे परिवार वाले रहते हैं यही इनका मांगने का एक जरिया है लेकिन परिजनों को यह भी चिंता नहीं इन युवा लड़कियों के साथ कोई भी बड़ी घटना हो सकती है जिस तरह से यह रोड पर सुनसान जंगल में गाड़ियां रोक कर धन की मांग कर रही थी।

इसे भी पढ़ें कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन चितवाना शेरपुर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News