विद्या संस्कार एकेडमी फलावदा मेरठ की मेधावी छात्रा गुंजन सैनी पुत्री श्री संजय सैनी ने जे.ई.ई. मेन 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र के विद्यालय का नाम रोशन किया है।
मवाना मेरठ संवाददाता आरके विश्वकर्मा
गुंजन सैनी ने जे.ई.ई. मेन मे 84.58% अंक प्राप्त किए हैं। इस उत्साहवर्धक सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंधक श्री कुलदीप सैनी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती कविता सैनी ने छात्रा की इस संघर्षपूर्ण सफलता पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रबंधक कुलदीप सैनी ने बताया कि छात्रा ने अपनी स्वयं की मेहनत व लग्न तथा विद्यालय के अध्यापकों की सहायता से इस सफलता को आसानी से प्रथम प्रयास में प्राप्त किया है। छात्रा व अभिभावक ने भी विद्यालय की इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में पूर्व में भी कई बार छात्रा ने सफलता के उच्च आयामों को प्राप्त किया है। छात्रा ने अपने विद्यालय तथा माता-पिता के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है । विद्यालय परिवार छात्रा के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करता है तथा छात्रा के भविष्य में उसके उद्देश्य के लिए हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा।
इसे भी पढ़ें पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा- मुनेंद्र त्यागी