बिना बारिश के सड़क पर पानी भरा रहता है इस रोड पर किसी अधिकारी और ठेकेदारों की नजर नहीं जाती है क्यों?
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के चायल तहसील क्षेत्र के मूरतगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा गोहानी कला के मलाका से राजेंद्र नगर की तरफ जाने वाली रोड का बुरा हाल है जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा हो तब भी जरा सावधान रहिए क्योंकि सड़क पर गड्ढे और जीवन में रगड़े कभी भी आ सकते हैं, रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आने जाने वाले लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं बिना बारिश के रोड पर पानी भरा रहता है। इस रोड पर किसी अधिकारी और ठेकेदारों की नजर नहीं जाती है, जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ बड़े-बड़े गड्ढे आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इस रोड से सब्जी मार्केट जाने वाले व्यापारियों को भी दिक्कतें होती है आए दिन कोई ना कोई गड्ढे के कारण रोड पर गिर जाते है, पानी भरे रहने के कारण गड्ढे की गहराई का राहगीर अंदाजा नहीं लगा पाते और गिरकर चोटहिल हो जाते हैं।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस सड़क पर गर्मी हो सर्दी हो या बरसात हो पास में एक समरसेबल होने के कारण बारों महीने पानी भरा रहता है यदि इस समरसेबल के मालिक को समरसेबल चलाते समय समरसेबल के पाइप से बह रहे पानी को रुकवा दिया जाए तो सड़क का पानी भरना बंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें कौशाम्बी में 90 से अधिक सरकारी चिकित्सक संचालित करते हैं निजी नर्सिंग होम