Home » धर्म » महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं को नगर पालिका मंझनपुर करा रहा भोजन

महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं को नगर पालिका मंझनपुर करा रहा भोजन

महाकुंभ के आयोजन में संगम में स्नान करने के बाद वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं को नगर पालिका द्वारा फ्री भोजन

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी/ प्रयागराज के महाकुंभ के आयोजन में संगम में स्नान करने के बाद वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं को नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा भोजन कराया जा रहा है इसके लिए समदा के पास स्टॉल लगाया गया है जिले के साथ गैर जनपदों व प्रांतो तथा विदेशों से लोग महाकुंभ पहुच रहे है। लोगों की संख्या प्रयागराज में अधिक होने की वजह से सभी रूट बदल दिया गया है। कौशाम्बी होते हुए फतेहपुर, रीवा चित्रकूट एमपी बादा, गुजरात आदि जनपदों से महाकुंभ जाने व प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौटने वाले श्रद्धालुओं को खाने पीने की कोई समस्या नहीं हो, इसे देखते हुए नगर पालिका परिषद मंझनपुर ने समदा के पास स्टाल लगाया है। इस स्टाल में प्रतिदिन दस हजार से अधिक श्रद्धालु भोजन करते है। स्टाल में खुद नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी श्रद्धालुओं को भोजन परोसने का काम करते है।

सोमवार को प्रयागराज से संगम में स्नान कर रीवा जाने के लिए तीन बस श्रद्धालूओ से भरी हुई स्टाल में पहुच गई। बस से आये श्रद्धालुओं को समय से भोजन कर एक साथ जा सके, इस लिए सभी के खाने की व्यवस्था किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को भोजन करा कर नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी ने कहा कि श्रद्धालुओं को भोजन कराने से पुण्य मिलता है मुख्यमंत्री के फरमान को गम्भीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी ने समदा के समीप स्टाल लगवाया, जिससे प्रयागराज से आने व जाने वाले श्रद्धालुओं को भोजन की सुविधा मिल सके। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी व ईओ प्रतिभा सिंह गुरूवार को स्टाल में श्रद्धालुओं को भोजन परोसते दिखाई दिए। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को जिस प्रकार से भोजन कराया जा रहा था, मानो घर में शादी विवाह का कार्यक्रम है। क्यों कि विभिन्न प्रकार के व्यंजन स्टाल पर लगे हुए थे, उन्होने बताया कि जिस दिन से माघ मास लगा है, उसी दिन स्टाल लगवा दिया गया है, और अनवरत यह स्टाल चल रहा है। उन्होने बताया कि यह स्टाल अभी चलता रहेगा, जब तक वहा महाकुंभ चलेगा। इस दौरान उन्होने लोगों से अपील किया कि सभी लोगों को ऐसे अवसरों में आगे आना चाहिए, और श्रद्धालुओं की सेवा कर पुष्ण अर्जित करना चाहिए।

इस दौरान नगर पालिका ईओ प्रतिभा सिंह ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है। ऐसे कार्य में उनके साथ श्रद्धालुओं की सेवा करने का अवसर हमे भी मिला है। उन्होने यह भी कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष ऐसे जन सेवक है, जो जनता की सेवा करने में कभी पीछे नहीं रहते है। इस मौके पर अवर अभियंता ओमकार पटेल लेखा लिपिक संजय कुमार गुप्ता न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकू मौर्य विजय तिवारी भोलेशंकर मौर्या अमित शुक्ल, निरंजन चौधरी एवं सभासद उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश न होने से जरूरी समानों की कमी व्यापारियों में रोष

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

सड़क-रेल के बाद अब हवाई मार्ग भी हुआ जाम, प्रयागराज एयरपोर्ट ने तोड़े सारे र‍िकॉर्ड

एयरपोर्ट की स्थिति इस समय रेलवे स्टेशन, बस अड्डे जैसी हो गई है सैकड़ों की संख्या में यात्री एयरपोर्ट परिसर