Home » क्राइम » प्यार में उकसाने पर युवक ने अपनी गवाई जान युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

प्यार में उकसाने पर युवक ने अपनी गवाई जान युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

युवती युवक को बार-बार प्रेरित करती थी और जान देने के लिए उकसाती रही, युवती के प्यार में एवं युवती के उकसाने पर युवक ने अपनी गवाई जान युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बांदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के लौगर गांव निवासिनी सुनीता देवी पत्नी गंगाराम सोनकर का बेटा दिलीप कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज में स्थित एनटीपीसी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर का कार्य करता रहा और वही एनटीपीसी परिसर में रहता था घटना 22 सितंबर 2024 की है उस दिन फोन के द्वारा पीड़िता को सूचना प्राप्त हुई की दिलीप कुमार अपने एनटीपीसी आवास के अंदर छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया है सूचना प्राप्त होने पर पीड़िता और पीड़िता का परिवार घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक दिलीप कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़िता अपने मृतक बेटे दिलीप कुमार का मोबाइल खोल कर देखा तो जानकारी हुई कि मृतक का संबंध एक युवती से काफी समय से चल रहा था और दोनों में काफी बातचीत होती थी व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग व बातचीत होती रही और व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से वीडियो कॉल व व्हाट्सएप पर भी बराबर बात होती थी पीड़िता को वीडियो कॉल से पता चला कि मृतक युवती से काफी प्यार करता था तथा उससे शादी करना चाहता था परंतु युवती की मनसा कुछ और थी ।उसकी मृतक से पूर्व भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध था उस संबंध के टूटने के बाद युवती ने मृतक के साथ दोस्ती और बढ़ाया मृतक पूर्ण रूप से युवती के बस में हो गया इसी भी मृतक के साथ-साथ किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत युवती करने लगी । मृतक दिलीप कुमार ने युवती से कहा कि मैं शादी करना चाहता है तो युवती ने गोल-माल जवाब देती रही एक दिन मृतक ने युवती से फोन पर कहा कि वह उससे शादी कर ले नहीं तो वह जी नहीं सकता है युवती ने मृतक से कहा कि तुम्हारे जैसे लोग प्यार करने के लिए नहीं होते हैं केवल मरने के लिए होते हैं अपनी जान दे दो तो पृथ्वी से एक आशिक काम हो जाएगा।

युवती युवक को बार-बार प्रेरित करती थी और जान देने के लिए उकसाती रही घटना से दो दिन पहले मृतक के व्हाट्साप और वीडियो कॉल पर युवक ने कहा कि शादी कर ले परंतु युवती ने मृतक को जान देने के लिए उकसाती रही जिस पर मृतक ने वीडियो पर लाइव विपक्षी के सामने अपनी जान देने की कोशिश की परंतु किसी कारणवश उस दिन घटना नहीं हुई परंतु 22 सितंबर 2024 को युवती ने पुनः मृतक को आत्महत्या करने के लिए उकसाया और मृतक से कहा कि तुम लाइव वीडियो कॉल पर मैं तुमको आत्महत्या करने का तरीका बताती हूं उकसाया और आत्महत्या करने में सहयोग करती हूं मृतक युवती की बातों में आकर विपक्षी के सहयोग से आत्महत्या कर लिया 22 सितंबर 2024 के पहले की पूर्ण वीडियो कॉल वॉइस कॉल को पेन ड्राइव व फोटोग्राफी की छाया प्रति संलग्न कर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया और पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विपक्षी द्वारा कथित घटना को रोका जा सकता था लेकिन विपक्षी ने ना तो घटना को रोक सकी और अपने सारे सच को अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया लाइव मृत्यु के पूर्व मृतक दिलीप कुमार व विपक्षी के साथ घटना के दिन स्वयं कल 17:23 व 17:28 पर मृत्यु के पहले बातचीत हुई थी ।

पीड़िता ने संबंधित थाने में लिखित तहरीर दी और ऑनलाइन आईजीआरएस किया लेकिन पुलिस के द्वारा पीड़िता के तहरीर को ना तो संज्ञान में लिया गया और ना कोई कार्रवाई की गई पीडिता ने कोर्ट के शरण में जाकर गुहार लगाई कोर्ट के आदेश पर हरकत मे आई शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी युवती के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है। ऐसे युवतू को तो ऐसे धाराओं में पुलिस को चाहिए की सजा देनी चाहिए जिससे ऐसी युवती किसी युवक के साथ ना कर सके और युवकों की जान न जा सके।

इसे भी पढ़ें सबकी योजना सबका विकास हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन न कराकर कार्यवाही रजिस्टर फ़ीड कराया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News