Home » क्राइम » श्रद्धालु बनकर आए युवक ने युवती की हत्या कर हुआ फरार

श्रद्धालु बनकर आए युवक ने युवती की हत्या कर हुआ फरार

श्रद्धालु बनकर आए एक युवक ने झूसी में एक युवती को पत्नी बताकर रात भर के लिए ली शरण बाथरूम में युवती की मिला शव

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद में महा कुंभ मेले में श्रद्धालु बनकर आए एक युवक ने झूसी में एक युवती को अपनी पत्नी बताकर रात भर के लिए शरण ली और आधी रात को बाथरूम में ले जाकर धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने युवती के शरीर पर कई जगह वार किए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। बुधवार सुबह जब मकान में रहने वाले लोगों ने खून से लथपथ युवती का शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर झूसी पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की। 500 रुपये में ली थी रात भर की शरण।

झूसी पुलिस के अनुसार आजाद नगर निवासी संजय बिंद को कॉलोनी के एक लड़के ने फोन कर बताया कि एक दंपती संगम स्नान के लिए आए हैं और उनके पास रात में रुकने की कोई जगह नहीं है। इसके बाद संजय ने 500 रुपये में अपने मकान में उन्हें रात भर ठहरने की इजाजत दे दी। हालांकि उस वक्त संजय घर पर नहीं थे। संजय के मकान में पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग किराए पर रहते हैं। रात करीब 12 बजे तक कुछ लोगों ने उस युवक और युवती को मकान में देखा था, लेकिन इसके बाद सभी सो गए। सुबह जब लोग जागे तो बाथरूम में युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी थी, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।

  • आरोपी की पहचान नहीं

मकान मालिक सहित किसी को भी युवक- युवती के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, न ही किसी ने उनकी पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज देखे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल रही है कि ताकि आरोपी युवक की पहचान हो सके। युवती के बारे में जांच चल रही है आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें दहेज में पचास रुपए न देने पर नव विवाहिता पत्नी की ले ली जान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News