धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
पत्रकार राम भुवाल पाल
प्रतापगढ़ : विकासखंड बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर में संस्कार पब्लिक स्कूल में रविवार को धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया, मुख्य अतिथि बाबागंज विधायक विनोद कुमार सरोज ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने संबोधन में कहा कि प्रबंधक दिनेश कुमार मिश्रा के अथक प्रयासों से क्षेत्र के नौनिहालों छात्र-छात्राओं को शहरी लेवल की शिक्षा ग्रामीण अंचल में प्राप्त हो रही है, स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से प्रांगण में उपस्थित हजारों अभिभावकों जनप्रतिनिधियों को मग्न मुग्ध कर दिया।
सामाजिक कुरीतियां पर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में भय मुक्त शासन के मंचन को उपस्थित लोगों ने सराहा।
इस दौरान पूर्व प्रमुख हितेश प्रताप सिंह उर्फ पंकज, राजेश कुमार तिवारी उर्फ सोनी, रमेश कुमार तिवारी,शशी धर तिवारी, कमलेश कुमार मिश्रा, अमर सिंह,सुरेश, प्रिया ,निशा आयुषी, साधना ,अजय पांडे आदि गमन लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक मुक्त को लेकर चलाया अभियान