Home » सूचना » गापा के राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क बने प्रदेश नागरिक निगरानी समिति के सदस्य

गापा के राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क बने प्रदेश नागरिक निगरानी समिति के सदस्य

गापा के राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क बने प्रदेश नागरिक निगरानी समिति के सदस्य

प्रिंस रस्तोगी

  • समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया नामित 
  • बधाई देने वालों का लगा तांता

मेरठ: समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सोमवार को प्रदेश नागरिक निगरानी कमेटी में 11 सदस्य को नामित करते हुए विभिन्न मंडलों की जिम्मेदारी सौंपी है । मेरठ मंडल की जिम्मेदारी ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क को सौंपी गई है।

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने निगरानी समिति में 11 सदस्यों को नामित करते हुए कहा कि समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों के पुनरुद्धार हेतु मु्ख्यमंत्री के द्वारा धन आवंटन किया गया है इस धन के सदुपयोग कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और छात्रवासों की व्यवस्था में सुधार के लिए ही प्रदेश नागरिक निगरानी समिति का गठन किया जाता है।

समिति की कार्य पद्धति निर्धारित करते हुए उन्होंने निर्धारित किया है कि जिन छात्रावासों का निर्माण या मरम्मत कार्य चल रहा है उनका संयुक्त निरीक्षण जिला समाज कल्याणअधिकारी, अधिशासी अभियंता, प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रदेश नागरिक निगरानी समिति के सदस्यों की चार सदस्य कमेटी संयुक्त रुप से निरीक्षण करेगी इसके साथ ही समिति का दायित्व होगा की कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण करना, छात्र- छात्राओं से फीडबैक लेना, छात्रावासों में स्टॉक की उपलब्धता और गुणवत्ता तथा समय-समय पर वीडियो कॉल पर छात्र- छात्रों की मंत्री जी से बात करवाना है तथा जिला निगरानी समिति की कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा करना, नीतिगत सुझाव देना तथा माननीय मंत्री जी के कार्यालय में गठित को पीएमयू को रिपोर्ट देना है।

साथ में आदेश में यह भी व्यवस्था करी गई है मंडलीय उपनिदेशक निगरानी कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा कर मंत्री जी को अवगत कराएंगे तथा प्रदेश नागरिक निगरानी समिति के सदस्यों मंडलीय उपनिदेशक वाहन उपलब्ध कराएंगे।

प्रदेश नागरिक निगरानी समिति के सदस्य बनने पर दयाचंद वर्क को विभिन्न संगठनों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी । ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी प्रदेश, प्रदेश महामंत्री मुनेंद्र त्यागी, जिला अध्यक्ष संजीव तोमर, जिला महामंत्री शिवकुमार शर्मा ने दयाचंद वर्क से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि दयाचंद वर्क अपने कार्य को बखूबी से निभाएंगे और मंत्री जी ने जो उन पर विश्वास जताया है उस पर वे खरा उतरेंगे।

इसे भी पढ़ें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम पत्रकार राम भुवाल पाल ऊंचाहार : एनटीपीसी ऊंचाहार