बिना हेलमेट ड्यूटी पर पहुंचे 09 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज़, 20,000 रुपये का जुर्माना
उत्तर प्रदेश जनपद चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि के पर्यवेक्षण में कड़ी कार्रवाई की गई। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिना हेलमेट ड्यूटी पर पहुंचे 09 पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रभारी यातायात श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही (ई-चालान) की गई। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 210B के तहत प्रत्येक पुलिसकर्मी पर दो गुना अर्थदंड (₹20,000/-) अधिरोपित किया गया।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। बिना हेलमेट किसी भी पुलिस कर्मी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून के रखवालों को स्वयं कानून का पालन करना चाहिए, ताकि आम जनता के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके। इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग के सभी कर्मियों को यातायात नियमों का पालन करने का कड़ा संदेश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें प्रयागराज में आबकारी विभाग शराब की दुकानों की ई लॉटरी जिला पंचायत सभागार में हुई सम्पन्न