उत्कृष्ट कार्य करने वालों में राम भोला त्रिपाठी को अधिकारियों ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशांबी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपसहसा जहां जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश में जाने वाली वाली ग्राम पंचायत गोपसहसा जहां 36 वर्ष से सीताराम मय का अखंड दीपक जल रहा है वही ग्राम पंचायत के कोटेदार राम भोला त्रिपाठी ने लगभग 30 वर्षों से ग्राम पंचायत के कोटे का संचालन कर रहे हैं और आज तक ग्राम पंचायत के कोटेदार पर किसी प्रकार की उंगली नहीं उठी है ग्राम पंचायत के संपूर्ण कार्ड धारक को समय- समय पर राशन का वितरित किया गया है और उत्कृष्ट कार्य किया है।
केंद्र सरकार के 10 वर्ष और राज्य सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो जाने पर जनपद के डायट मैदान पर 25, 26 और 27 मार्च को यूपी भारत का ग्रोथ इंजन खाद एवं रसद विभाग कौशांबी ने सबको राशन सबको पोषण का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोपसहसा के कोटेदार राम भोला त्रिपाठी के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया है ग्राम पंचायत गोपसहसा के कोटेदार को सम्मानित करने से जनपद में ग्राम पंचायत गोपसहसा का नाम रोशन हुआ है।
इसे भी पढ़ें बेचारा पति बोला तुम अपने प्यार संग जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा