घटना के वक्त बच्चों की मां मौके से है गायब और बाबा घर के बाहर है मौजूद जो खड़े कर रहे हैं तमाम सवाल अब देखना है क्या पुलिस सच्चाई का पता लगा पाती है या नहीं।
उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है एक परिवार के पिता पुत्री और पुत्र सहित पांच लोगों की हत्या कर दी गई है लेकिन इस घटना पर पुलिस का कहना है कि चार बच्चों की हत्या करके पिता ने खुदकुशी कर ली. यह घटना पारिवारिक कलह के चलते हुई है. फॉरेंसिक टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं. मरने वाले बच्चों की उम्र 10 और 8 साल की लड़की, 7 और 5 साल का लड़का शामिल है. पुलिस के मुताबिक, पिता ने अपने चारों मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या की इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिस घटना में पूरे परिवार की मौत हो गई है शाहजहांपुर पुलिस इस तरह से बयान बाजी कर रही है जैसे पुलिस घटना के वक्त मौके पर मौजूद थी और बिना मामले की जांच विवेचना तफसीस किए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पुलिस की बयान बाजी से तो यह लगने लगा है कि पुलिस ने पांच लोगों की मौत के इस मामले को सब कुछ आंखों से देखा है घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है फिलहाल पुलिस में शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है घटना के वक्त बच्चों की मां मौके से गायब है और बच्चो के बाबा घर के बाहर मौजूद है जो तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं घटना में यदि सूक्ष्म तरीके से जांच हुई तो 5 हत्या से पर्दा उठ जाएगा लेकिन 5 लोगों की हत्या की घटना से पुलिस कॉप रही है और पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।
दरअसल, घटना थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है बताया जा रहा है कि इसी गांव का रहने वाला राजीव अपने घर में था और उसके चार बच्चे (तीन बेटियां और एक बेटा) भी थे देर रात किसी वक्त राजीव ने अपनी 13 साल की बेटी स्मृति, 9 साल की बेटी कीर्ति, 7 साल की बेटी प्रगति और 5 साल के बेटे ऋषभ की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी हत्या को अंजाम देने के बाद राजीव ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी और उसका बाबा घर के बाहर सो रहा था सुबह जब बाबा ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद मिला जिसके बाद किसी तरह से बाबा घर के अंदर पहुंचा और उसने वहां पर जो नजारा देखा तो उसकी रूह कांप गई वहां उसके चार पोते और पोती की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है फिलहाल, पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पांच लोगों की मौत के मामले में यदि शासन ने मामले को गंभीरता से लिया तो जहां पुलिस की निष्क्रियता उजागर होगी वहीं पांच लोगों की हत्या करने वाले चेहरे बे नकाब होंगे।
इसे भी पढ़ें गांव में नहीं जा रहे सफाई कर्मी चरमराई व्यवस्था गंदगी का लगा अंबार