पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आम जनता से मुलाकात करते हुए जनता की सुनी फरियाद
पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण न्याय देने एवं आम जनता के समस्याओं शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में आम जनमानस को त्वरित न्याय मिले इसलिए पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव प्रतिदिन पुलिस कार्यालय में आम जनता से मुलाकात करते हैं उनकी फरियाद को सुनते हैं और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पुलिस जनों को निर्देशित करते हैं पुलिस अधीक्षक के प्रतिदिन जनसुनवाई से आम जनता लगातार पुलिस कार्यालय पहुंच रही है और उसे न्याय मिल भी रहा है।
आपको बताते चलें इसी क्रम में सोमवार को भी पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने आम जनता की फरियाद को सुना और उसके निस्तारण के लिए संबंधित को उन्होंने निर्देशित किया है इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फरियादियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिया जाए आम जनता के समस्याओं शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और लापरवाही करने वाले पुलिस जनों को कठोर दंड दिया जाएगा उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मंशा है कि गांव के गरीबों सबसे कमजोर व्यक्ति को भी तुरंत न्याय मिले और योगी सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिया जाएगा।