Home » सूचना » अखिल भारतीय वैश्य समाज की गोष्ठी का आयोजन किया

अखिल भारतीय वैश्य समाज की गोष्ठी का आयोजन किया

अखिल भारतीय वैश्य समाज की गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मवाना स्थानीय ए एस पी जी कॉलेज के प्रबंधकीय कक्ष में अखिल भारतीय वैश्य समाज की मवाना तहसील स्तर की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर प्रदेश मंत्री पदमसैन मित्तल व धनेश बंसल ने माल्यार्पण तथा अश्वनी बिश्नोई वह श्यामलाल गुप्ता ने पूजन करके किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता प्रवीण जैन तथा संचालन विकास अग्रवाल ने किया । गोष्ठी में मवाना, बहसुमा ,रामराज , हस्तिनापुर ,फलावदा, परीक्षितगढ़ ,शाहजहांपुर किठौर के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। सभी आगन्तुको का टीका लगाकर वह पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
हस्तिनापुर के रत्नेश्वर दयाल व अखिल अग्रवाल ने हर तीसरे महीने गोष्टी करने डॉ पवन गोयल, कमलकांत ने तहसील स्तर के समारोह करने व अनिल अग्रवाल शाहजहांपुर ने विशाल भामाशाह जयंती मनाने का प्रस्ताव सहित सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री पदम सैन मित्तल ने कहा कि हमें उपजातियां के विभाजन को त्याग कर एक जुट होकर संगठन का विस्तार करना चाहिए। अपने बच्चों को प्रशासनिक सेवा व राजनीति में सहभागिता की ओर बढ़ाने को प्रेरित करना चाहिए।
गोष्ठी में अरविंद रस्तोगी, मिहिर सिंघल, विपिन रस्तोगी, राजेंद्र गर्ग ,महावीर प्रसाद ,विनोद गुप्ता उर्फ टरचू , सुनील कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News