Home » क्राइम » बरेली राज आर्य आत्म हत्या कांड में भाई ने उनकी पत्नी एवं उनके परिजनों पर दर्ज कराई एफआईआर

बरेली राज आर्य आत्म हत्या कांड में भाई ने उनकी पत्नी एवं उनके परिजनों पर दर्ज कराई एफआईआर

बरेली राज आर्य आत्म हत्या कांड में भाई ने उनकी पत्नी एवं उनके परिजनों पर दर्ज कराई एफआईआर 

  • आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं मे पत्नी के साथ ही उनके भाई एवं उनके माता, पिता व बहन, बहनोई को किया नामजद

उत्तर प्रदेश बरेली जनपद के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एनक्लेव निवासी राज आर्य ने आत्महत्या कर ली।आत्महत्या के इस मामले में उसकी पत्नी सिमरन समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सिमरन व राज की शादी को अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ है। मृतक के भाई सुरेश की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं मे पत्नी सिमरन के साथ ही उसके भाई सागर उसके माता-पिता व बहन- बहनोई को नामजद किया गया है।

आपको बताते चलें पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.. जिसमे इसमें लिखा था – मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10.30 बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक तू जा अब जेल में स्टेटस लगाया जिसमे राज लॉकअप मे खड़ा था पत्नी बाहर खड़ी थी।

थाने मे हुई शिकायत के बाद राज आर्य, पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी संग थाने पहुंचे। सिमरन का भाई सागर इसी थाने में कॉन्स्टेबल है। आरोप है कि सिमरन के भाई ने राज और उसके पिता को थाने में पीटा। राज को रातभर लॉकअप में रखा। सुबह राज घर आया और जान दें दी।

इसे भी पढ़ें भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS